*प्रदर्शित की गयी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची*
बहराइच 05 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर संचालित किये गये विशेष संक्षित पुनरीक्षण-2022 के अवसर पर प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदारों द्वारा कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्तानुसार पूरकों/संशोधनों सहित अन्तिम रूप से तैयार मतदाता सूची जनमानस के निःशुल्क निरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों तथा मतदेय स्थलों पर 05 जनवरी 2022 से प्रदर्शित कर दी गयी है। जनपद में प्रकाशित की गयी मतदाता सूची का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय के साथ मतदान केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण कर सूची का अवलोकन किया तथा मौके पर मौजूद बूथ लेबिल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know