*जिला कारागारा गोण्डा में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण*

       उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देश के अनुपालन में जिला कारागारा गोण्डा में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , गोण्डा के सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा वर्चुवल मोड से किया गया। वर्चुवल वार्ता के दौरान प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार गोण्डा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रातः कालीन विवरण के अनुसार सिद्धदोष / विचाराधीन बन्दियों की कुल सं0-930 है। सचिव द्वारा जिला कारागार गोण्डा मे स्थापित लीगल एड क्लीनिक का वर्चुवल मोड से निरीक्षण किया गया।
        वर्चुवल वार्ता के दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार गोण्डा में स्थापित लीगल एड क्लीनिक नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया गया कि वे कोचिड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लीगल एड क्लीनिक का सुचारू रूप से संचालन करते रहें तथा जरूरतमंद को विधिक सहायता भी उपलब्ध करावें तथा विधिक सहायता से सम्बन्धित अभिलेखों को दुरुस्त रखें। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। 
         इस अवसर पर बंदी राम प्रकाश , हरिलाल , हीरालाल , बंटी व शिवपूजन से भी वर्चुवल वार्ता की गयी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने