इटियाथोक ।इटियाथोक ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी विकास मिश्रा को शासन द्वारा पदोन्नत कर खंड विकास अधिकारी बनाया गया इस बाबत शासन में सोमवार को इस आशय की जानकारी सरकारी पत्र द्वारा उनके सहित विभाग के अधिकारियों को दी है श्री मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि उनको जो नया पद दिया गया है उसे वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को राज्य दे पर पहुंचकर पद ग्रहण करेंगे आपको बता दें कि बीते 3 साल से यहां इटियाथोक ब्लॉक में यह एडीओ आईएसबीके पद पर यह तैनात हैं और सौपे गए कार्यों को पूरी मेहनत और ईमानदारी से कर रहे हैं श्री मित्र को को पदोन्नत किए जाने पर इटियाथोक ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत समीप खान सहित पंकज मौर्या संतोष कुमार अभिषेक श्रीवास्तव शाहजहां मजहर हुसैन रामजन्म बर्मा कपिल दुबे महेश्वरी पांडे राम समोखन चंदन तिवारी विनय शुक्ला दिनेश श्रीवास्तव के के मिश्रा जगदीश प्रसाद आदि स्टाफ के लोग प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें टेलीफोन पर के द्वारा शुभकामनाएं दी है
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know