चार ग्राम विकास अधिकारियों का रोका वेतन
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाबत बैठक हुई। बैठक में 281-अकबरपुर विधानसभा के मतदेय स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बैठक जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर न्यूनतम सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराएं।डीएम ने बूथों पर रैंप की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, उचित संकेत की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदेय स्थलो पर जो सुविधाएं अभी तक उपलब्ध न हो या क्रियाशील न हो तो उसे जल्द ठीक कराकर एक सप्ताह के भीतर सूचना उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी नेअकबरपुर विधानसभा के सभी बूथों पर ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से कराए गए कार्यों के फोटो का अवलोकन किया। कुछ कार्य संतोषजनक नहीं रहा। ऐसे चार ग्राम पंचायत अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया। कई ग्राम विकास अधिकारी ने फोटो का अवलोकन नहीं कराया, उन्हें पुन: फोटो प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know