*_समाज में शिक्षा से ही होगा  का विकास- गोपाल सिंह पोसालिया*_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - सुमेरपुर के निकटवर्ती कोरटा में अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के तहत शैक्षिक संगोष्ठी में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया ।नवोदय विद्यार्थी कार्यक्रम के पंजीयन संयोजक  प्रेम सिंह भोजाणी ने ग्रामवासियों को बताया कि हमें शिक्षा के लिए जन जागरण करना होगा। सभी को मिलकर समाज में शिक्षा के लिए विकास कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करना होगा। समाजसेवी शिक्षक  गोपाल सिंह पोसालिया ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज को विकास की ओर ले जा सकते हैं।जीवन में विद्यार्थियों के सकारात्मक पहलुओं व अच्छाइयों की प्रशंसा करने से , पुरुस्कार व प्रोत्साहन देने से विकास ,वृद्धि व हौसला बढ़ता है ।शिक्षा जन कल्याण योजना इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है । हमीर सिंह  एवडी में सभी छात्रों का तिलक कर उनका सम्मान किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक  भोपाल सिंह, आर.ई.एस.  बलवीर सिंह फतेहपुरा,  अध्यापक  छतर सिंह पोसालिया ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में  नवल सिंह , रणछोड़ सिंह,  हीर सिंह,वचन सिंह, हडमत सिंह, भरत सिंह, रतन सिंह ,  बलवंत सिंह , महावीर सिंह एवं प्रतिभाशाली  बालक एवं बालिकाएं एवं अन्य समाज बंधु कोरटा गांव में उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने