पीलीभीत
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
सन्दीप चलाएंगे जिलास्तरीय जगरूकता अभियान
बर्तमान युग में स्वार्थ की सेवा तो सबको करते देखा होगा और सुना भी होगा लेकिन जो निस्वार्थ सेवा करे उसको ही समाज सेवा कहते हैं। जनपद पीलीभीत समाज सेवियों से परिपूर्ण है जिसमें लोग समाज की सेवा किसी भी रुप में करते है। वहीं पूरनपुर के समाज सेवी संदीप खण्डेलवाल गायत्री परिवार से भी जुड़े है और धार्मिक ब्यक्ति भी है। कहते है समाज की सेवा किसी भी जगह और किसी भी रुप किसी भी समय की जा सकती है वह सभी गुणों से परिपूर्ण है। जैसे तपती गर्मी के दिनों में राहगीरों को ठंडे जल प्याऊ की सेवा हो या कड़ाके की ठंड में अस्पताल में अलाव का प्रबंध, बाईक सवारों हेलमट बितरण हो या फिर गरीब कन्याओं की शादियां, गरीब बच्चों को स्वयं पढाना और कापी किताबों का प्रबंधन हो ऐसे अनगिनत समाज सेवा से जुड़ें कार्यों का जितना बखान किया जाये उतना कम है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पूरनपुर के गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल द्वारा मतदान से पूर्व संपूर्ण जनपद मे सबको शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इससे पूर्व भी गायत्री परिजन द्वारा अनेकों बार मतदाता जागरूकता एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है समाज सेवी खंडेलवाल बताते हैं कि जागरूकता अभियान के लिए उन्होंने अनेकों प्रकार के फ्लेक्स एवं पत्रक तैयार करवा रहे हैं और स्वयं अपनी टीम के साथ 3,4 दिन सम्पूर्ण जनपद में भृमण कर लोगों व मतदाताओं के अधिक सेे अधिक मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know