भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश बैठक संपन्न
हिन्दी संवाद न्यूज, रणजीत जीनगर,सिरोही
आबूरोड - भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम तलेटी आबूरोड में संपन्न हुई । भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार दो दिन से चली बैठक में श्रमिकों के संबंधित कई विषयों पर मंथन किया गया।बैठक में 25 फरवरी 2022 को जयपुर होने जा रहे विशाल शक्ति प्रदर्शन को लेकर यूनिट स्तर,जिला स्तर व संभाग स्तर पर बैठकें करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजस्थान गुजरात प्रदेश के राज बिहारी शर्मा ने कहा कि"संगठन किसी सरकार का अनुयायी नही है । संगठन अपनी जायज मांगों व अधिकारों को संघर्ष के दम पर हासिल करने की ताकत रखता है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे भामसं के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी ने की भारत के निर्माण में किसान व मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है । इनके बिना विश्व संरचना की कल्पना भी नही की जा सकती है ।लेकिन सरकार द्वारा जो श्रमिक विरोधी कानून बनाए गए हैं । भामसं उसका पूर जोर से विरोध करता है । मजबूरन संगठन को विशाल प्रदर्शन करने के लिए विवश पड़ रहा है। बैठक में प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने भी अपने विचार रखें।राव ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों ने 25 फरवरी 2022 के आंदोलन , प्रदर्शन पर विस्तार से विचार विमर्श कर योजना बनाई । बैठक में प्रदेश महामंत्री हरि मोहन शर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी के मधुसूदन जोशी , दीनानाथ रुंथला , भोलानाथ आचार्य ,विजय सिंह वाघेला, पुखराज बिश्नोई, सीपी शर्मा, रामबाबू , गोपाल भारती, सत्यनारायण शर्मा, मखन लाल कांडा ,कुशला राम ,भवानी, सिंह, मुरारी लाल, जुगल किशोर, इंदु बाला चौहान ,राधा देवी सहित सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी ने बैठक के एजेन्ड विषयों पर विस्तार से चर्चा करके विचार विमर्श किया । व्यवस्था व सहयोग के निमित्त ब्रह्माकुमारी पदाधिकारियों बीके जगदीश,सीमा दीदी ने सहयोग किया । भामसं संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने सिरोही जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर ,जिला मंत्री सुरेश प्रजापति ,उपाध्यक्ष आशा देवडा ,मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव , अनिल जोशी, चंदन सिंह, भैराराम, भैरू सिंह, गंगा सिंह, राम सिफत राय , हरि सिंह का काबावत सविता कुमारी गर्ग,रणछोड़ बारौठ आदि का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know