देशी बम ( हथगोला) बनाकर सुअर का शिकार करने वाले आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Panna kailash pandey
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनाँक 15.01.2022 को स्मृति वन पन्ना कैम्प मे वन विभाग द्वारा पुलिस थाना कोतवाली पन्ना को लिखित आवेदन पत्र इस आशय का दिया गया कि दिनाँक 14.01.2022 को रात्रि 08.00 बजे कलेक्ट्रेट बायपास रोड पन्ना मे कुछ ब्यक्ति हथगोला बम्ब लगा कर जंगली सुअर का शिकार करने की सूचना प्राप्त होने पर सूचना तस्दीक वन अमला के मौके पर एक मृत पालतू सुअर एवं 2 नग जिंदा सुअर मार बम तथा एक आटो एवं एक मोटर साईकिल आरोपियान के कब्जे से मुताविक जप्ती पत्रक एवं पंचनामा के जप्त किया गया है एवं मृत मादा सुअर पालतू है जिसके मालिक द्वारा तस्दीक की गई है अतः प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने का कष्ट करें । इस आशय के लिखित आवेदन पत्र पर कोतवाली पुलिस द्वारा भारतीय दण्ड संहिता 1860 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये आरोपियान के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को निर्देश दिये गये जो उक्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा एसडीओपी पन्ना श्री बहादुर सिंह बारीवा के मार्गदर्शन मे अपने अधीनस्थ स्टाप के साथ अनुसंधान कार्यवाही कर महज 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसने पूँछताँछ पर आरोपियों के साथ एक नाबालिक बालक के भी घटना मे शामिल होने की जानकारी मिलने पर 02 आरोपियों को विवेचना अधिकारी द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा विधि विरूद्ध बालक की कार्यवाही थाना कोतवाली पन्ना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा की गई ।
जप्त सामग्री का विवरण
01. घटना मे प्रयुक्त एक अदद आटो क्रमांक एमपी 35 आर 1518
02. घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 35 एमजी 3182
03. एक अदद मृत मादा सुअर
04. सुअर मार देशी बम ( हथगोला ) 02 अदद जिंदा
सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी कोतवाली निरी अरूण कुमार सोनी उनि रचना पटेल सउनि अशोक गौतम सउनि कस्तूरी अहिरवार प्र आऱ रामलखन सिंह , शोभाराम आरक्षक रोहित बागरी , बेटा लाल पटेल , महेन्द्र सिंह चढार , अरूण प्रताप सिंह , गजेन्द्र सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know