भिखारीपुर हाईडिल स्थित शौचालय के पास नारियल की दुकान वाले रामसजीवन जायसवाल(30) वर्ष की सोमवार रात सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। पहचान छुपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया गया। पुलिस ने शौचालय के पास मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, फावडे़ के विवाद में आरोपी केयर टेकर ने नारियल विक्रेता की सिर कूंचकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर चितईपुर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता स्थित न्यू कॉलोनी निवासी रामसजीवन जायसवाल ऑटो चलवाने के साथ ही भिखारीपुर हाईडिल स्थित शौचालय के पास ठेले पर नारियल की दुकान लगाता था। सोमवार की रात नौ बजे रामसजीवन अपने ऑटो चालक राजेश के लिए घर से खाने का टिफिन लेकर अपने नारियल पानी की दुकान के लिए निकला। इसके बाद भी दुकान पर नहीं पहुंचाशौचालय स्थित एक गुमटी के पीछे उसका खून से लथपथ शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चितईपुर थाने की पुलिस और एसीपी भेलूपुर, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंच छानबीन की। तब तक परिजन भी मौके पर पहुंचे और शौचालय केयर टेकर पर हत्या का आरोप लगाया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता स्थित न्यू कॉलोनी निवासी रामसजीवन जायसवाल ऑटो चलवाने के साथ ही भिखारीपुर हाईडिल स्थित शौचालय के पास ठेले पर नारियल की दुकान लगाता था। सोमवार की रात नौ बजे रामसजीवन अपने ऑटो चालक राजेश के लिए घर से खाने का टिफिन लेकर अपने नारियल पानी की दुकान के लिए निकला। इसके बाद भी दुकान पर नहीं पहुंचाशौचालय स्थित एक गुमटी के पीछे उसका खून से लथपथ शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चितईपुर थाने की पुलिस और एसीपी भेलूपुर, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंच छानबीन की। तब तक परिजन भी मौके पर पहुंचे और शौचालय केयर टेकर पर हत्या का आरोप लगाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know