*तीन दिवसीय कंबल वितरण का हुआ शुभारंभ*
*अयोध्या*
समस्त महाजन संस्था के द्वारा अयोध्या स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर तीन दिवसीय कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश भाई शाह के निर्देश पर गुजरात, मुम्बई व दिल्ली से अन्य ट्रस्टियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। तीन दिवसीय कम्बल वितरण में दो हजार कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है । प्रथम दिन दो सौ कंबल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल डा मुरलीधर सिंह रहे। दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम् का सिद्धान्त समाहित है। इस सिद्धान्त को अपनाकर हम राष्ट्र व समाज की उन्नति कर सकते है। वही दूसरी तरफ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भिखारी प्रजापति ने कहा कि हमारी भीतर सेवा का भाव उत्पन्न होने से ही समाजिक असमानता दूर हो सकती है। जो स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है। ट्रस्टी अनिमेश गुप्ता ने बताया कि समस्त महाजन के द्वारा अयोध्या में सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा। इसके लिए संस्था के स्थानीय प्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय है। इस अवसर पर ट्रस्टी गिरीश भाई सत्रा, अमित सिंह, पवन मिश्रा, प्रवीण दूबे, राकेश सिंह,राजकुमार सोनकर, अमित मिश्रा,विनय त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा, सत्यम मिश्रा, लकी मिश्रा, दिग्विजय नाथ पाण्डेय, अरुण तिवारी, राजू सोनी, राघवेन्द्र द्विवेदी, वरुण तिवारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know