चुनावी तारीखें घोषित होते ही सियासत के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई। अलग-अलग पार्टियों के दावेदारों ने जोर आजमाइश तेज कर दी।यूं तो पिछले काफी समय से विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर रखी हैं। लेकिन शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से कार्यक्रमों की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच सरगर्मी बढ़ गई। अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, आलापुर व टांडा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग दल के दावेदारों को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया। दावेदारों की धड़कनें जहां बढ़ गईं, वही समर्थकों ने दावेदारों के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए सोशल मीडिया का प्रयोग बढ़-चढ़कर किया गया।सोशल मीडिया पर अपने नेताओं के पक्ष मेें माहौल बनाने के लिए समर्थकों ने सभी प्रयास तेज कर दिए। इसमें सबसे ज्यादा कोशिश समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से की जाती दिखी। चुनाव घोषित होने का स्वागत भी सोशल मीडिया पर लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर नागरिकों ने किया। कई प्रबुद्घ नागरिकों ने सोच समझकर मतदान करने की अपील की। उधर चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही दलबदल के कयासों का दौर तेज हो गया। बीते दिनों ही कई दलों के नेता इधर से उधर हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और वरिष्ठ नेता अपने-अपने दलों का साथ छोड़कर नए राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know