*प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुये कुँवर दिवाकर सिंह*


 बहराइच विगत 20 वर्षों से लगातार विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़कर बॉर्डर के जिले बहराइच में पत्रकारिता को नई धार देने वाले साथी पत्रकार कुँवर दिवाकर सिंह को जिला अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन मनोनीत किया गया है।एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश अग्रवाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने पत्रकार कुँवर दिवाकर सिंह का मनोनयन किया है।राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपेक्षा की है एसोसिएशन की जिला इकाई बहराइच ज़िले में जल्द गठित कर अनुमोदन प्राप्त कर कमेटी का प्रकाशन करें।कुँवर दिवाकर सिंह पूर्व में भी संबंधित एसोसिएशन से जुड़कर संगठन की मजबूती में संघर्षरत रहे हैं।नई पीढ़ी के युवा पत्रकारों एवं डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुये एक बार फिर कुँवर दिवाकर सिंह को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बहराइच जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।विभिन्न टीवी चैनलों प्रिंट मीडिया एवं डिजिटल मीडिया में भी कुँवर दिवाकर सिंह की अपनी बेबाक शैली रही है।बहराइच ज़िले में जल्द ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा साथ ही पत्रकारिता को लगातार धार दे रहे कई अन्य साथी पत्रकारों को इस एसोसिएशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुये नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जायेगा।मौजूदा परिस्थितियों में जब पत्रकार हितों के लिये आवाज उठाना हो या फिर पत्रकारों के लिये आर्थिक स्वावलंबन जैसी तमाम चुनौतियों की नई फेहरिस्त हो साथ ही पत्रकारिता के कर्तव्य पथ पर आत्म सुरक्षा की चुनौतिया हो उन विषमताओं में पत्रकार हितों में कदमताल करने के लिये प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन तराई के आकांक्षात्मक जिले में मील का पत्थर साबित होगा।कुँवर दिवाकर सिंह के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का बहराइच जिलाध्यक्ष बनने पर पत्रकारों में हर्ष का माहौल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने