*भीषण ठंड से मरे थे भारी संख्या में कौवे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि*
*मिल्कीपुर/अयोध्या।*
खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव स्थित बाग एवं खेत में तीन दर्जन कौवों के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है पोस्टमार्टम के डॉक्टर ने कौवा की मौत भीषण ठंड के चलते होना बताया है। बताते चलें कि वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव के ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार को अपने सरसों व गन्ने के खेतों में बड़ी संख्या में मृत पड़े कौवों को देखा था। ग्रामीणों ने कौवों के मरने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर पी सिहं को दी थी। जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी श्री सिंह, बीट प्रभारी वन दरोगा हौसिला प्रसाद पाण्डेय, वनरक्षक दीपक शुक्ला की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मृत पड़े कौवो को इकट्ठा करवा लिया था। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी खंडासा सूर्यपाल वर्मा द्वारा मृतक कौवो का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने भारी संख्या में कौवों की मौत का कारण स्पष्ट कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर पी सिंह ने बताया कि लगभग 35 कौवो की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know