सुरेंद्र शर्मा हिंदी संवाद न्यूज़
अम्बेडकर नगर
*पहले चंद्र प्रकाश फिर डॉक्टर राजेश सिंह और अब रामप्रकाश गौतम ने छोड़ी भाजपा*
*भाजपा को जोर का झटका देकर कांग्रेस के हाथ के साथ हो लिए रामप्रकाश गौतम*
*रामप्रकाश गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस जनों ने दी बधाई*
आलापुर अंबेडकरनगर- विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को झटके पर झटका लगता जा रहा है। पहले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे चंद्र प्रकाश वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहा फिर जलालपुर से पिछले आम चुनाव एवं उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ राजेश सिंह ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया।जब चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है तो भी तू चल मैं आता हूं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद पूर्व सदस्य रहे रामप्रकाश गौतम ने भी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के वर्मशापुर गांव निवासी रामप्रकाश गौतम सोमवार को ही राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेश मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने रामप्रकाश गौतम को उनके समर्थकों समेत विधिवत कांग्रेस में शामिल किए जाने की घोषणा किया। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र वर्मशापुर गांव निवासी रामप्रकाश गौतम अपने सियासी सफर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से किया था। रामप्रकाश गौतम बहुजन समाज पार्टी के कई बार जिला अध्यक्ष भी रहे तथा कई अन्य पदों एवं दायित्वों का उन्होंने निर्वाहन किया तत्समय बहुजन समाज पार्टी के एक स्थानीय कद्दावर नेता से मत भेदों के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दिया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान रामप्रकाश गौतम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए भारतीय जनता पार्टी में वह विभिन्न पदों पर रहे उन्हें भाजपा प्रान्तीय परिषद का सदस्य भी बनाया गया था।वर्ष 2017 में वह आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। बावजूद इसके वह भारतीय जनता पार्टी में ही बने रहे अभी गत वर्ष संपन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने उन्हें रामनगर पूर्वी सीट से अपना जिला पंचायत का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। अब जब विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो गई तो रामप्रकाश गौतम ने कल भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह कांग्रेस का दामन थाम लिया। रामप्रकाश गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल मेराजुद्दीन किछौछवी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिमला भारती युवक कांग्रेस जिला महसचिव आशुतोष मिश्रा उर्फ आशू एडवोकेट विनय मिश्रा पीसीसी डॉक्टर गयादीन सिंह भारती पूर्व जिला महासचिव डॉक्टर निरजू राम रामनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जहांगीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद अली वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव गुप्ता डॉक्टर विजय शंकर तिवारी विद्या प्रसाद मिश्रा पुष्प लता सत्यम बदा पासवान अजय पासवान राधेश्याम चौहान जगदीश दुबे निशा देवी सुभाष चंद्र अशोक कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know