पन्ना पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा ग्राम बिलपुरा में नशा मुक्ति को लेकर लोगो को दी गई समझाइश
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जिले में पशु तस्करी की रोकथाम एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आम लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया है इसी तारतम्य में दिनांक 29.01.2022 को एसडीओपी पवई श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा थाना स्टाफ के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलपुरा में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा कर वहाँ के ग्राम वासियों को शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुये भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई गई । पूर्व में ग्राम बिलपुरा के आसपास के क्षेत्रों में लमानो समुदाय के लोगो द्वारा डेरा डालकर पशु तस्करी कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा पुलिस बल की मदद से लमानो समुदाय के डेरा को अपने थाना क्षेत्र से हटवाया गया एवं ग्राम वासियों को समझाइश दी गई कि क्षेत्र में होने वाली पशु तस्करी की सूचना तत्काल थाने में दे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know