अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदैनिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक उतर आया दोनों पक्षो के तरफ से लाठी डण्डा और हथियार का प्रयोग किया गया। मौका-ए-वारदात से लाठी डण्डा और कुल्हाड़ी बरामद हुआ।थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र के खिलाफ नेता जी ने किया प्रदर्शन।
सूचना पर डायल 112, थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र व उपनिरीक्षक अमलदार अवस्थी ।मौके पर पहुंचे, दोनों पक्षों को थाना राजेसुल्तानपुर बुलाया गया जबकि महिला पत्रकार अंजली गोस्वामी ने भाजपा नेता अमित गिरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार से गाली गलौज करते हुए हाथा पाई करने लगे। जिसकी तहरीर थाना राजेसुल्तानपुर में जमा कर दी गई है ।अपने पक्ष की तहरीर देने हेतु अमित गिरी थानाध्यक्ष पर दबाव बनाने लगे फिर वह मामला तुल पकड़ने लगा इतने में भाजपा नेता अमित गिरी धरनें पर बैठ गए सूचना पाकर ।मौके पर तिवेणीराम दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए बावजूद उसके अमित गिरी की तहरीर पर थाना ने लेली और अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया। जिसमें अमित गिरी की तरफ से दी गई तहरीर धारा 307को उल्लेखित करता है। जबकि महिला पत्रकार ने मारपीट बलवा एवम महिला से अभद्र व्यवहार की शिकायत थाना राजेसुल्तानपुर में की है।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने