औरैया // विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से कलक्ट्रेट में शुरू हुई पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया नामांकन पत्र खरीदने की होड़ जरूर दिखाई दी जनपद की तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा नामांकन व्यवस्था सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं दिबियापुर रोड से कलक्ट्रेट को जाने वाले संपर्क मार्ग को बैरीकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है दोपहिया व चार पहिया वाहनों को पुलिस कलक्ट्रेट के बाहर मैदान में खड़ा करा रही है कलक्ट्रेट गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है 25 जनवरी को नामांकन को लेकर कड़ा पहरा नजर आया निर्धारित समय तीन बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया ADM एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि नामांकन के पहले दिन बिधूना, औरैया और दिबियापुर विधानसभा सीट के लिए कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं पहले दिन माहौल समझते नजर आए समर्थक कोरोना संक्रमण के बीच लगाई गई बंदिशों के कारण हर कोई माहौल टटोलता नजर आया कुछ प्रत्याशियों के समर्थक व प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने पहुंचे तो कलक्ट्रेट का माहौल भी भांपने में जुट गए वह आस-पास सुरक्षा में लगे कर्मियों से यह जानकारी करते नजर आए कि किस विधानसभा से कौन आया और वह नामांकन कर गए या फिर नामांकन पत्र खरीद कर ले गए हैं हालाँकि की पहले दिन जानकारी एवं खरीदारी की ही होड़ रही।
औरैया :- पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन सिर्फ पर्चे खरीदने की दिखी होड़।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know