रिक्रूट प्रशिक्षण चरणों में उत्तीर्ण आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड पूर्ण
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 209 रिक्रूट आरक्षियों ने सभी प्रशिक्षण चरणों में उत्तीर्ण होकर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ। दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप मे सैमुअल पॉल एन जिलाधिकारी अंबेडकरनगर उपस्थित रहे । 9 बजकर 30 मिनट पर रिक्रूट आरक्षियों ने सेरिमोनियल परेड के लिए परेड ग्राउण्ड पर प्रवेश किया और 10 बजे परेड ग्राउण्ड पर पुलिस अधीक्षक ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलायी। दीक्षांत परेड के मौके पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस संजय राय व उपाधीक्षकगण अम्बेडकरनगर, प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, प्रशिक्षक स्टॉफ और प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया तथा रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयॉं दी गयी ।
आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स, अम्बेडकरनगर में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का 6 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी। जिनमें निम्न रिक्रूट आरक्षीगणों को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने/प्रशंसनीय कार्यों के लिये पुरुस्कृत किया गया। जनपद अंबेडकरनगर में 28 जून 2021को आरटीसी प्रारम्भ हुई थी, जिसमें कुल 209 प्रशिक्षु आरक्षियों की प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आन्तरिक विषय व बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी जिसमें से सभी प्रशिक्षु आरक्षी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की दीक्षान्त परेड का आयोजन पुलिस लाइन्स अंबेडकरनगर में किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know