विकास कुमार निषाद ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर की रिपोर्ट
मंगलवार दिन में करीब 11.30 बजे सीएचसी जलालपुर में एक व्यक्ति अपने भाई को लेकर इमरजेंसी में पहुंचता है। वह ड्यूूटी पर तैनात डाक्टर से तेज बुखार, जुखाम और सांस लेने में परेशानी की शिकायत करता है। कोरोना के लक्षण को देखते हुए डाक्टर तुरंत इसकी जानकारी अस्पताल के पीएस को देेते हैं।जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच जाता है। अस्पताल के फिजीशियन और कोरोना ड्यूटी में तैनात डाक्टर मौके पर पहुंचकर मरीज की जांच करते हैं। जांच में कोरोना की पुष्टि होते ही मरीज को स्ट्रेचर पर लेटाकर कोरोना आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर उसे आईसीयू यूनिट में भर्ती कर के उपचार शुरू कर दिया जाता है। मॉक ड्रिल के दौरान सीएमओ श्रीकांत शर्मा एसडीएम अभय कुमार पांडे सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार एचईओ डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ विनोद सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know