युवाओं ने नशा उन्मूलन के खिलाफ छेड़ी मुहिम
शहर में लगवाए जागरूकता पोस्टर
पूरे जिले में चलेगा अभियान, युवाओं को जागरूक करने पर रहेगा विशेष फोकस
बहराइच। नशा सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए युवाओं की टीम ने मुहिम छेड़ दी है।शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों के नशा खोरी से होने वाले नुकसान बताए गए।साथ ही जगह-जगह जागरूकता पोस्टर भी चिपकाए गए।टीम का नेतृत्व युवा समाजसेवी शिवाजी अवस्थी ने किया।उन्होंने बताया कि नशे से अगर कोई दोस्ती करेगा तो उसका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। शराब, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य नशीले पदार्थ सेहत के साथ ही नहीं समाज के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने बताया कि नशे में वाहन चलाने से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इतना ही नहीं परिवार में कलह का माहौल रहता है। नशा सेवन से हमें दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में यह अभियान चलाया जाएगा।खासकर युवाओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया जाएगा।इसके अलावा होर्डिंग,पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पहले चरण में पचास हजार पोस्टर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। शहर के किसान पीजी कालेज के निकट आयोजित नुक्कड़ सभा में समाजसेवी डा.विकास दीप वर्मा ने कहा कि नशा सेवन वैसे तो सभी के लिए घातक है, लेकिन युवाओं के लिए यह सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। हमें एकजुट होकर नशा उन्मूलन के इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर दिनेश शर्मा, सचिन श्रीवास्तव, पुंडरीक पांडेय,कमल कुमार पाठक, सुधीर मिश्रा, आशीष पांडेय, संजीव मिश्रा, चंद्र प्रकाश पांडेय, तत्सम पांडेय, बृजेश मिश्रा,प्रशांत जायसवाल, विवेक वाजपेई, महेंद्र यादव,आशीष श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know