निर्वाचन तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
चाक, चौबन्द व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दिये गये निर्देश



बहराइच  जनवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं केे लिए नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ मंगलवार को देर शाम कलेक्टेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार सभी तैयारियां तत्काल पूर्ण कर कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चन्द्र ने निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन कार्याे से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को राउण्ड द क्लाक क्रियाशील रखा जाय। कंट्रोल रूम के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता न बरती जाय। आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 के उल्लंघन के मामलो में तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाय तथा कृत कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का नियमित निगरानी किये जाने का भी सम्बन्धित अधिकारियों कोे निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चन्द्र ने (केवाईसी एप) का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय जिससे आम जनता अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर प्रत्याशी के आचरण को ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। व्हाटसप ऐप, वोटर हेल्प लाइन एप सहित समस्त ऐप का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में शत प्रतिशत मतदाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कवित मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्टेट ज्योतिराय, जिला विकास अधिककारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित उप जिलाधिकारी, विभिन्न व्यवस्थाओं के नामित नोडल अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने