अंबेडकरनगर। बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय सोमवार को समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश व उनके समर्थकों को सपा की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि इसका असर न सिर्फ अंबेडकरनगर वरन आसपास के जनपदों में भी देखने को मिलेगा। पूर्व सांसद के साथ जलालपुर ब्लॉक प्रमुख, दो पूर्व ब्लॉक प्रमुख व एक जिला पंचायत सदस्य समेत कई पूर्व व मौजूदा ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने सपा में आस्था व्यक्त की है।विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को अपने ही गढ़ में एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। पूर्व में सपा सुप्रीमो से हुई गोपनीय मुलाकात के क्रम में अब पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने सोमवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके लिए वे रविवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे। सोमवार को सपा कार्यालय में समर्थकों के साथ पहुंचे राकेश ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए सपा का झंडा थाम लिया।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राकेश पांडेय व उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों व समर्थकों को सपा की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि सपा का कारवां लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग सपा के साथ आ रहे हैं। वे मौजूदा दौर में बढ़ती मनमानी व अन्याय का खात्मा करने के लिए एकजुट हो चुके हैं। पूर्व सीएम ने सदस्यता दिलाने के बाद अंबेडकरनगर से पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि राकेश के शामिल होने का लाभ आसपास के जनपदों में भी देखने को मिलेगा। पूर्व सांसद ने भरोसा दिलाया कि सपा को मजबूत करने के लिए जो भी संभव प्रयास होगा, वह सब किया जाएगा।
पूर्व सांसद के साथ जलालपुर ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवननाथ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहेंद्र वर्मा, पूर्व प्रमुख भियांव दद्दू यादव, जिला पंचायत सदस्य माखनलाल निषाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रिंकू उपाध्याय, प्रधान मालीपुर चंद्रशेखर यादव, निपेंद्र नाथ त्रिपाठी, बसपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तिलकधारी गौतम, बसपा जिला महासचिव सुरेेंद्र पाल बब्लू, अजय तिवारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय मौर्य, पूर्व प्रधान प्रदीप शर्मा, अरविंद पांडेय, अकील अब्बास, बीडीसी हरिओम चौहान, योगेंद्र यादव, धनंजय तिवारी, चिंतामणि मिश्र, प्रेम मिश्र, अवनीश त्रिपाठी, मोहम्मद सानू, पप्पू जयगुरुदेव आदि ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। राकेश पांडेय वर्ष 2002 में सपा से जलालपुर सीट से विधायक चुने गए थे। परिसीमन के बाद 2009 में सामान्य हुई लोकसभा सीट से वे बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए। अभी उनके पुत्र रितेश पांडेय बसपा से सांसद हैं।
पांच को निकलेगा रोड शो
सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद का रोड शो पांच जनवरी को निकलेगा। पूर्व सांसद के प्रतिनिधि संकठा प्रसाद मिश्र ने बताया कि पांच जनवरी को अकबरपुर के निकट पवित्र शिवबाबा पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ पूर्व सांसद की अगुवानी करेगी। यहां से रोड शो अकबरपुर नगर व हजपुरा होते हुए जलालपुर पहुंचेगा। इसके बाद नेवादा, मुंडेहरा, कटका, सेमरा, रफीगंज होते हुए मंगुराडिला तक जाएगा। इसमें बड़ी तादाद में दो पहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे।
पूर्व सीएम के सम्मान से कार्यकर्ता गदगद
सोमवार को सपा में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद राकेश पांडेय को पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा दिए गए सम्मान से उनके समर्थक व कार्यकर्ता गदगद नजर आए। दरअसल सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए कई नेता व जनप्रतिनिधि लखनऊ में सपा के हमराह हुए। इसमें अखिलेश यादव की ओर से पूर्व सांसद को अपने ठीक बगल स्थान दिए जाने से राकेश के समर्थक व कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। पूर्व सांसद के पुत्र आशीष पांडेय ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जो सम्मान दिया है, उससे पूरे जिले का गौरव बढ़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने