*संजय सेतु पर ज्वाइन्टरो में आई दरारें, यदि प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो हो सकती है बड़ी  घटना*



बहराइच। लखनऊ बहराइच नेशनल हाईवे के मध्य घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पुल पर ज्वाइटरो में बड़ी बड़ी दरार आ जाने के कारण वाहन के आवागमन मे काफी दिक्कतें होती हैं पुल के संरक्षण सुरक्षा व मरम्मत कार्य में लगे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते खराब मौसम व पुल पर बने दरारों की वजह से कभी भी किसी अनहोनी होने का संकेत दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी व बहराइच के सीमा पर बने घाघरा नदी के पुल के मरम्मत का कार्य नहीं किए जाने के चलते उसमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गई जिससे उस दरार से नीचे का पानी भी दिखने लगा है।उन दरारों में बड़ी-बड़ी लोहे की रॉड निकली हुई है,जिसके चलते पुल पार करने वाले वाहनों के टकराव होने से धमक होता है। लोहे की रॉड से वाहन के पंचर होने की संभावना अधिक बनी हुई है। यदि ऐसा हुआ तो सड़क हादसे के साथ वाहन अपना संतुलन खो कर नदी में गिर सकते हैं, जिसके चलते  एक बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने