उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर याद किये गये अमर सेनानी,
डीएम, एसएसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने त्रिमूति स्थल पर अर्पित किये पुष्प
बहराइच 24 जनवरी। ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ एवं ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’’ की थीम अन्तर्गत जनपद में हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्ति स्थल पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अमर सेनानियों के सम्मान में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तमाम ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि सेनानियों के बलिदान व त्याग फल है कि हम आज स्वतन्त्र देश के नागरिक है और बड़े गर्व और सम्मान के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कामना की कि जनपद, प्रदेश व देश निरन्तर विकास के पथ पर बढ़ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know