उत्तर प्रदेश/ प्रदेश में तराई का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर में हिंदी अध्यापक के रूप में कवि ,साहित्य मर्मज्ञ शिक्षक प्रकाश चन्द्र गिरी ने अपनी पहली क्लास 14 जनवरी 1991 को ली थी।
अतिथि प्रवक्ता, प्रवक्ता,असिस्टेन्ट, प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर आदि सोपानों से गुज़रते हुए कई वर्षों तक कालेज की सेवा की । कल उन्हें हिन्दी विभागाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया।
डॉ पी सी गिरी ने सोमवार को हिंदी भाग के प्रमुख डा चंद्रेश्वर से विधिवत हिंदी विभागाध्यक्ष का पद-भार ग्रहण किया। प्राचार्य प्रो.जनार्दन पांडे तथा पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.चंद्रेश्वर पांडे को धन्यवाद देते हुए डा गिरी ने महाविद्यालय के विकास व बेहतर शिक्षण के लिए शतत सकारात्मक सहयोग की बात कही है।
डा गिरी ने इस दौरान कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि दायित्व के साथ इस पद के साथ आन्याय कर सकूं और विभाग में श्रेष्ठ अध्ययन-अध्यापन के साथ साहित्यिक गतिविधियों को संचालित कर सकूं।
इसके लिए महाविद्यालय प्रबंध-समिति और प्राचार्य कार्यालय से समुचित सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
आप सब की शुभकामनाओं से मुझे शक्ति मिलेगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
9129813351
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know