वन्यजीव प्रभाग ने गश्त के दौरान तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरण सहित किया गिरफ्तार
कतर्नियाघाट / बहराइच बता दें कि प्रभागीय वन अधिकारी वन्य जीव प्रभाग आकाशदीप वधावन के अनुपालन में गठित टीम के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वन विभाग गश्ती दल द्वारा रविवार को बीती मध्यरात्रि में तीन अभियुक्त राजा राम पुत्र प्रदेशी,चेतराम पुत्र ट्यूरा,साधु राम पुत्र राम रतन निवासी ग्राम बर्दिया थाना सुजौली जनपद बहराइच को गश्ती टीम दल वनरक्षक योगेश प्रताप सिंह व वाहन चालक यमुना प्रसाद विश्वकर्मा
एसएसबी टीम दल के जवान श्याम लाल एवं एसएसबी टीम दल के ही रेहान खान ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को कतर्नियाघाट रेंज के कोर जोन कटियार बीट के बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से शीशम पेड़ का अवैध कटान करते समय प्रयुक्त उपकरण आरा सहित गश्ती दल ने मौके पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 2021-2022 वन अधिनियम 1927 की धारा26,14/42 तथा अन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 27(3)29,31,51(1C) में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know