२६ जनवरी। अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत लालती स्मारक कौशल बाल विकास सेवा संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ ऑफिस चोरमरा कमालपुर तेंदुआई कला परिसर मे 73 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। द्वितीय सुपरवाइजर मिथलेश यादव व प्रबन्धक यादुनाथ यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का शुभारंभ किया राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया गया । छात्र छात्राओं को मिष्ठान भी वितरित किया गया। गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ देश में मनाया जाता है यह वह दिन है। द्वितीय सुपरवाइजर मिथिलेश यादव ने बताया कि लालती स्मारक कौशल बाल विकास सेवा संस्थान के द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छी पढ़ाई लिखाई इस संस्था के माध्यम से छात्र छात्रों को रोजगार देने का काम करेगी।और वही कहा
बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत को पूर्ण-राज्य का दर्जा मिला था।
जब भारत ने अपने को संविधान लागू किया देश तो गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिला। इस संस्था के द्वारा देशभक्ति प्रस्तुति के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर देश के शहीदों को नमन किया गया ।इस मौके पर हेड सुपरवाइजर प्रीति उत्तर प्रदेश मंडल सुपरवाइजर रंजना यादव मंडल लिपिक बाबू रिचा उपाध्याय मऊ जिला सुपरवाइजर निधि निषाद अकबरपुर सुपरवाइजर सुनीता यादव ब्लाक मऊ सुपरवाइजर निर्मला देवी अकबरपुर जिला सुपरवाइजर कानपुर जिला सुपरवाइजर पूजा यादव राजेंद्र यादव मारकंडे यादव वही इस संस्था के सभी पदाधिकारी गण आदि लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know