*कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने किया ध्वजारोहण*
बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माण्टेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात डॉ चन्द्र ने समारोह में मौजूद लोगों को भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दिलाया तथा ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमें संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतन्त्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने के साथ-साथ संविधान द्वारा प्रदत्त किये गये कर्तव्यों पर भी पूरी दृढ़ता के साथ अमल करना होगा।
डॉ चन्द्र ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश और प्रदेश में समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाये जाने के लिए अनेकों विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हम हर क्षेत्र में काफी तेज़ी के साथ तरक्की कर रहे हैं। हमने कोरोना की वैक्सीन तैयार की जिसे दूसरे देशों के साथ भी साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में भी टीकाकरण कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है। डॉ चन्द्र ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि सभी ज़रूरतमन्द लोगों तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुॅचे और उनकी जो भी समस्याएं हों उनका समय से निस्तारण भी हो।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह को मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व अन्य ने भी गणतन्त्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को गणत्नत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अल्लन बहराईची, नज़र बहराईची व रईस सिद्दीकी व लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’ द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार भेंट किया।
गणतन्त्र दिवस समारोह का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी व साहित्यकार गुलाम अली शाह ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा संभ्रान्त व गणमान्यजन मौजूद रहे। समारोह के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिसर स्थित त्रिमूर्ति व शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके अलावा कलेक्टेट परिसर में मौजूद निराश्रित, असहाय एवं गरीब महिलाओं को जिलाधिकारी ने कम्बल भी वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि गणतन्त्र दिवस पूरे जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सरकारी, गैर सरकारी तथा शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और देश की एकता सम्प्रभुता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ एनसीसी कैडेट द्वारा नगर के मुख्य मार्गाे पर निकाली गयी प्रभात फेरी से हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know