सानिया इण्टर कालेज में विपनेट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुआ आयोजित
फखरपुर (बहराइच)। सानिया इण्टर कॉलेज में विपनेट ज्ञान शक्ति विज्ञान ग्रुप के तत्वाधान में 5 जनवरी को सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया ।विपनेट क्लब के सह समन्वयक फैजान अहमद ने बताया कि ज्ञान शक्ति विज्ञान ग्रुप भारत सरकार की विज्ञान प्रसार संस्थाओं में से है जो बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना व विज्ञान प्रसार को बढ़ावा देना आदि विषयों को लेकर प्रतियोगिता कराई गई है यह पिछले 9 वर्षों से लगातार प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है प्रतियोगिता से बच्चों में तार्किक ज्ञान का भी विकास होता हैं। परीक्षा नोडल समन्वयक इसरारुलहक ने बताया की आज की प्रतियोगिता में 150 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।परीक्षा के दौरान जिला समन्वयक वेद प्रकाश पाठक,मन्नान खान प्रधानाध्यापक सानिया इण्टर कालेज व वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप भास्कर , महेंद्र प्रताप मौर्य ,जैनेंद्र सिंह, उमेश, मोहम्मद दाऊद ने चल रही प्रतियोगिता का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिला समन्वयक वेद प्रकाश पाठक ने बच्चों को भविष्य उज्जवल बनाने की कुछ टिप्स दिए परीक्षा प्रमुख अनीस अहमद ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ परीक्षा संपन्न कराने में प्रबंध तंत्र का काफी सहयोग रहा ।परीक्षा में सहयोगी तैहीद अहमद,सत्यनाम यादव,ज़ुबैर अहमद,तस्लीम रजा,मोहम्मद वसी, मोहम्मद साहिल आदि लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know