पवई बी एम ओ की निष्क्रियता से कल्दा छेत्र में संचालित हो रहे अवैध दावा खाना


एक तरफ जहां राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तरों पर आयुष्मान चिकित्सालय खोले गए है जिससे कि ग्रामीण अंचलों में रहने वालों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके वही दूसरी तरफ जिले के सव्वस्थ्य अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते ना ही संचालित चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते और ना ही वहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है आप को बता दे कि किराना दुकान की आड़ में एसे ही कलीनिक संचालित कर रहे कल्दा छेत्र में ग्राम भितरी में महेश कुमार विश्वकर्मा जी है जो कि किराना दुकान में मेडिकल प्रेक्टिस बे धड़क कर रहे है उनके द्वारा किराना दुकान के साथ साथ मेडिकल प्रेक्टिस की जा रही है उनसे डिग्री पूछने पर उनके द्वारा पूछताछ करने वाले का चोरी से वीडयो बनवाया जाता है और शिकायत करने पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जाते है और स्वयं को जनसेवक की उपाधि अपने मुंह से ही दे दी जाती है एसे कलीनिक संचालको पर संबंधित अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने से इनके हौसले बुलंद है 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने