न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- भारतीय मजदूर संघ सिरोही द्वारा
पिण्डवाड़ा तहसील के नांदिया गांव में निःशुल्क ई-श्रमिक कार्ड केंद्र का शुभारंभ सरपंच विजय सिंह द्वारा किया गया।भामसं प्रवक्ता गोपालसिंह राव के अनुसार पिण्डवाडा के बाद नांदिया में भी केंद्र की शुरुआत हुई । रेवाशंकर रावल भामसं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य औद्योगिक सवेक्षक भामसं ,जिला संगठन मंत्री प्रभुराम मीणा , कम्प्यूटर ओपरेटर बंछी का रहा।राव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ सिरोही द्वारा संचालित निशुल्क ई श्रम कार्ड पंजीयन एवं सेवा केंद्र पर आकर श्रमिक योजना का लाभ उठाएं।मजदूर अपनी पहचान हेतु ई श्रम कार्ड पोर्टल पर अपना कार्ड बनवाये। असंगठित श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई जाने वाली योजनाओं में लाभ तभी मिलेंगे जब श्रमिकों के पास कार्ड होंगे ।
*इससे क्या फायदा होगा*
श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए कारगर सिद्ध होगा, इसकी मदद से श्रमिकों के आंकड़े एवं जानकारी जुटाई जाएगी, इसी आधार पर श्रमिकों के लिए योजनाएं बनाई जाएगी। श्रमिकों के लिए प्रारंभ की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को ही प्राप्त होगा। *ई श्रम कार्ड हेतु पंजीयन की पात्रता*
सभी प्रकार के असंगठित श्रमिक जैसे धोबी ,मोची ,ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर ,घरेलू श्रमिक, कुली रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भूमिहीन श्रमिक, नरेगा श्रमिक, डे मील श्रमिक, ऑनलाइन कंपनियां कुरियर से जुड़े हुए श्रमिक आदि अथवा इसी प्रकार का अन्य कार्य करने वाले श्रमिक जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष है एवं ईएसआई , ईपीएफ, एनपीएस योजना का सदस्य नहीं है तथा आयकर दाता नहीं है पोर्टल पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
*आवश्यक दस्तावेज* मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी भेजा जा सके आधार कार्ड तथा बैंक खाता संख्या का विवरण पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो की प्रति।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know