मुख्यमंत्री कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण,
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की धनराशि
50 छात्र-छात्राओं को मिली साईकिल की सौगात
बहराइच। उत्तर प्रदेश के सभी संगठित असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता वितरित किये जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण/हित लाभ की रू. 500=00 प्रति माह की दर से 02 माह की धनराशि का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ऑनलाइन हस्तान्तरण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 09 से कक्षा 12 तक उत्तीर्ण करने वाली 50 छात्र-छात्राओं को विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा साईकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने सराहनीय प्रयास करते हुए रिकार्ड 12 लाख से अधिक श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। श्री सिंह ने इस भगीरथ प्रयास के लिए जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खातों में 02 माह की भरण-पोषण/हित लाभ की धनराशि हस्तांतरित की गयी है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में अनेकों विकास एवं जन कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि विगत साढ़े 04 वर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी के माकूल बन्दोबस्त के साथ-साथ स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प किया गया है। किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों के खाते में 72 हज़ार करोड़ रूपये भेजे गये है। प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण ही नहीं किया जा रहा है बल्कि राशन के साथ-साथ दाल, तेल, नमक भी दिया जा रहा है। जिले के लगभग 9013 मजरों का विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी को बिना भेद-भाव के योजनाओं के लाभ के साथ-साथ सभी को निःशुल्क वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। विधायक श्री सिंह ने सभी चयनित लाभार्थियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान अहमद, टी.आर.पी. चन्द्रेश यादव सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know