प्रमोद दीक्षित मलय ने "परवाज़" संगोष्ठी में किया कविता पाठ
• 'मौसम जाड़े का' गीत से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
गिरवा(बांदा)। बेसिक शिक्षा निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन की संकल्पना एवं संरक्षण में आयोजित आनलाइन राज्य स्तरीय मासिक काव्य गोष्ठी 'परवाज़' का आयोजन जून 2019 में आरम्भ हुआ था। कोविड-19 के कुछ महीनों को छोड़कर तब से लगातार आयोजन किया जा रहा है। 9 जनवरी, 2022 को अखिलेश पांडेय अखिल की अध्यक्षता एवं डा. राजीव राज के मुख्य आतिथ्य में परवाज़ के अंक 20 का आनलाइन आयोजन किया गया जिसमें बांदा जनपद के प्रा.वि.पचोखर-2, क्षेत्र महुआ में कार्यरत प्रधानाध्यापक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने अपनी रचना "मौसम जाड़े का" पढ़कर वाहवाही लूटी। इस बाल रचना में जाड़े के मौसम के विविध दृश्यों का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसकी एक पंक्ति (गोभी गाजर लाल टमाटर मौसम जाड़े का; मूली धनिया बैंगन भुर्ता मौसम जाड़े का।) के माध्यम से जाड़े की सब्जियों का वर्णन किया तो (अलसी, सरसों, मीठा गन्ना; तिल्ली उड़द मसूर, ज्वार बाजरा कैथा कॉफी, मौसम जाड़े का) पंक्तियों से शीत ऋतु की फसलों की जानकारी दी। गीत की पंक्तियों (मटर मूंगफली सिंघाड़ा, औ शाक चने का भी। दूध जलेबी गर्म समोसा, मौसम जाड़े का) से जाड़े का सजीव दृश्य उपस्थित हो गया। मलय पहले भी परवाज़ के दो अंकों में रचनाएं पढ़ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रमोद दीक्षित मलय की रचनाएं देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में लगातार स्थान पा रही हैं। आपकी खास पहचान एक लेखक के रूप में हैं और देश के प्रमुख समाचार पत्रों में साप्ताहिक लेखन करते हैं। आपके संपादन में बेसिक के शिक्षक-शिक्षिकाओं की रचनाओं के साझे काव्य संकलन ( हाशिए पर धूप, कोरोना काल में कविता, पहला दिन) प्रकाशित हुए हैं और प्रकृति के आंगन में प्रेस में है। परवाज़ के अंक 20 में शामिल रचनाकारों को सम्बोधित करते हुए सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने कहा कि परवाज़ से बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की रचनात्मकता को प्रकट होने का एक मंच मिला है। सभी रचनाओं को ई-बुक छाप में प्रकाशित किया जायेगा। गोष्ठी का संचालन कथाकार मृदुला शुक्ला ने किया। गोष्ठी में परवाज़ संपादक मंडल के सदस्य मुहम्मद अदील मंसूरी, शिवम् सिंह, डा. रेणु देवी एवं जनार्दन पांडेय सहित विभिन्न जनपदों से चयनित रचनाकार उपस्थित रहे। सभी रचनाकारों को आनलाइन प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know