बहराइच। जिला अधिकारी महोदय एक नजर महसी क्षेत्र में नजर इनायत कर दीजिये
जनपद बहराइच के तहसील महसी से 300 मीटर की दूरी पर आवारा पशुओं का आतंक
इन.आवारा पशुओं के कारण खेतों में लगी गेहूं की फसल को कर रहे हैं बर्बाद
आवारा पशुओं का यही रहा हालत तो किसान हो जायेंगे बेहाल खेतों में खडी फसलों को कर रहे हैं नष्ट
खेतों में चरते भी है और फसल को पैरों तले फसल को नष्ट भी करते है
इन आवारा पशुओं की देख भाल करने वाला भी नहीं है कोई सरकार के तमाम दावे हो रहे है फेल
महसी क्षेत्र में गौशाला के नाम पर जीरो कागजी कार्रवाई भले ही कुछ और हो लेकिन जमीनी हकीकत की पोल खोलती नजर आ रही यह तस्वीर
महसी क्षेत्र के दर्जनों गांव में आवारा पशु से परेशान किसान
महसी महाराजगंज अंगरौरा दुबहा मैकूपुरवा चुरईपुरवा कोटिया रामसहायपुरवा गरेठी गुरुदत्त सिंह धनावा बहदूरिया आदि गांव में आवारा पशु से परेशान किसान
वहीं दूसरी तरफ जहां वर्तमान सरकार में रामराज जैसा नाम दिया जा रहा है उसी रामराज में गौ माता की पूजा की जाती थी लेकिन वही गौ माता सड़कों पर एक्सीडेंट में मर जाती हैं।
शीत लहर ठंड के कारण ना जाने कितनी संख्या में छुट्टा जानवरों की जान चली जाती है लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता नहीं सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाया जा रहा है बता दिया जाए कि सिर्फ तस्वीरों में गाय को सहलाने से गौ माता की सेवा नहीं होती ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर देखिए क्या हालात है शायद आप नहीं देखेंगे तो फिर जनता को मजबूरन आपको देखना पड़ेगा
इन.पशुओं को ना तो ग्राम प्रधान गौशाला मे भेजवाने. का काम करतें हैं और ना ही क्षेत्रीय लेखपाल सुनते है और न ही ब्लॉक का कोई अधिकारी
इसी ही समय में किसान अपनी खेती में पानी व.खाद से फसल को ढंग से मेहनत कर के उपजाऊ बनाता है।
जिससे किसान अपने बच्चों के पेट भरने के लिए पूरी तरह खेती में लगा रहता है जाडे की फिक्र नहीं रहती हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know