पोलिग बूथों पर तैयारियों के बीच सिस्टम की खामियां बनीं बाधक
       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं मुकम्मल कराने की चल रही तैयारियों के बीच भी सिस्टम की खामियां बाधक बन रही हैं। मीडिया की टीम ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिग बूथों पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया तो हमेशा चोरों के साए में रहने वाले पोलिग बूथ बने विद्यालयों पर कहीं चारदीवारी नहीं बने हैं तो कहीं बिजली कनेक्शन ही नहीं है। शौचालय व रास्ते की व्यवस्था भी बदहाल है।
केस एक- प्राथमिक विद्यालय परसौना का भवन जर्जर घोषित होने पर बूथ संख्या 18 नवनिर्मित पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है। यहां रंगरोगन चल रहा है। भवन में वायरिग भी करा दी गई है, लेकिन अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका है। पंचायत भवन में स्थापित इस बूथ तक पहुंचने का रास्ता कच्चा है। बारिश होने पर लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है। पेयजल के लिए इंडिया मार्का-टू हैंडपंप की व्यवस्था है तो प्रांगण में न तो समतलीकरण हो सका है न ही बाउंड्री का निर्माण हुआ है। प्रधान अभय सिंह ने बताया कि विकासखंड से स्वीकृति न मिलने के चलते कार्य अधूरे पड़े हैं। अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है।
केस दो- बूथ संख्या 19 बरमसापुर में बिजली तथा पेयजल की व्यवस्था है, लेकिन बाउंड्री का निर्माण अधूरा है। अभी हाल में प्रधान ने यहां गेट तो लगवाया, लेकिन और धनराशि न मिलने से मुख्य भवन बाउंड्री के सुरक्षा घेरे में नहीं है। इसलिए यहां चोरों का खतरा रहता है। दिव्यांगों के लिए शौचालय नहीं है, जो बना भी है वह बदहाल है। यहां राजस्व गांव बरमसापुर व मोलनापुर के लोग मतदान करते हैं। पानी के लिए लगी टोटियां चोर खोल ले गए हैं।
केस तीन-प्राथमिक विद्यालय सरफुद्दीनपुर के बूथ संख्या 13 पर बाउंड्री नहीं है। पूर्व में बना शौचालय अपनी दुर्दशा के चलते प्रयोग में नहीं आ सका। यहां भी चोरों के आतंक के चलते पानी के लिए लगी टोटियां दैनिक प्रयोग के बाद शिक्षकों द्वारा निकालकर रख दी जाती हैं। प्रधान सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अधूरी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया गया है।
केस चार- प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर बूथ संख्या 85 की बाउंड्रीवाल का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। दीवारों पर प्लास्टर का कार्य चल रहा है, गेट लगना बाकी है। यहां बिजली कनेक्शन तो है, पंखे भी लगे हैं, लेकिन बल्ब नहीं लग सके हैं। ग्राम प्रधान विनय गोस्वामी ने बताया कि पोलिग बूथ के लिए जरूरी सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त हैं। बाउंड्रीवाल का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है, गेट भी जल्द ही लगा दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने