*धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*अयोध्या।*
फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर युवाओं से रुपये ऐंठने वाला आरोपी रविवार को कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से फर्जी मॉर्कशीट, मोहरें आदि बरामद हुई हैं। पुलिस कार्यालय के मुताबिक अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी शैलेश पांडेय के आदेश पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह व सीओ सिटी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कैंट को मुखबिर ने जालसाज के बाबत जानकारी दी। बताया कि बेरोजगारो को हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर देता है व धोखाधडी करके पैसा भी लेता है। खास सूचना पर कैंट पुलिस टीम बताए गए स्थान मुमताज नगर ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गई जहां से मो. सलीमको पकडा। पूछताछ और जामातलाशी में एक लेपटाप व 3 अंकपत्र नन्दनी पीजी कालेज नवाबगंज गोण्डा का बरामद हुआ। पुलिस की कड़ाई पर बताया कि फर्जी अंकपत्र अपने घर पर तैयार कर बेरोजगार युवकों को देता और उनसे मोटी रकम ऐंठता है। बरामद अंकपत्रो को भी अभियुक्त सलीम निवासी कृष्णानगर देवकाली थाना कोतवाली नगर अयोध्या ने फर्जी बताया। उसकी निशानदेही पर उसके घर पहुंची पुलिस को एक कलर प्रिंटर, एक लेजर प्रिंटर व 14 भिन्न - भिन्न नामों व पदो की मोहरें तथा 20 फर्जी कुल 23 हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक व परास्नातक के बने हुए अंकपत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर आगे की कार्रवाई की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know