प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,01,465 सैम्पल की जांच की गयी
कोरोना संक्रमण के 8334 नये मामले आये हैं
प्रदेश में अब तक कुल 9,48,53,350 सैम्पल की जांच की गयी
विगत 24 घण्टों में 335 लोग कोविड-19 से ठीक हुये
प्रदेश में कोरोना के कुल 33,946 एक्टिव मामले हैं, जिनमे
से 33,563 लोग होम आइसोलेशन में
कोविड की इस लहर में अस्पताल जाने की आवश्यता कम हो
रही है, लोग घर में ही रहकर ठीक हो रहे है
कोविड से संबधित किसी प्रकार की भ्रामक खबर पर भरोसा न
करे और न ही किसी प्रकार से भयभीत हो
प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,98,849 क्षेत्रों में 6,52,437
टीम दिवस के माध्यम से 3,60,09,102 घरों के 17,29,95,290
जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है
प्रदेश में कल 09 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 12,01,597 डोज दी
गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 2,49,079 डोज दी गयी
प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,23,06,731 दी
गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.75 प्रतिशत है
दूसरी डोज 7,91,46,015 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से
अधिक आयु वर्ग के लोगों का 53.69 प्रतिशत है
अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,14,52,746 डोज दी जा चुकी है
15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 24,22,915 वैक्सीन की प्रथम डोज
दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 17.29 प्रतिशत है
अब तक कुल मिलाकर 21,38,75,661 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है
कोविड-19 के दृष्टिगत सभी प्रकार के सरकारी एवं निजी कार्यालयों में रोस्टर के आधार पर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है
हर प्रतिष्ठान एवं संस्थान अपने यहां कोविड हेल्प डेस्क
स्थापित कर आने वाले कर्मचारियों की जांच करे
सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये
जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर ले
कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है, इसलिए
सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 10 जनवरी 2022
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,01,465 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 8334 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,48,53,350 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 335 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 33,946 एक्टिव मामले हैं, जिनमे से 33,563 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि कोविड की इस लहर में अस्पताल जाने की आवश्यता कम हो रही है। लोग घर में ही रहकर ठीक हो रहे है। उन्होनें कहा कि कोविड से संबधित किसी प्रकार की भ्रामक खबर पर भरोसा न करे और न ही किसी प्रकार से भयभीत हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,98,849 क्षेत्रों में 6,52,437 टीम दिवस के माध्यम से 3,60,09,102 घरों के 17,29,95,290 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 09 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 12,01,597 डोज दी गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 2,49,079 डोज दी गयी है। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,23,06,731 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.75 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,91,46,015 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 53.69 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,14,52,746 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 24,22,915 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 17.29 प्रतिशत है। अब तक कुल मिलाकर 21,38,75,661 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी प्रकार के सरकारी एवं निजी कार्यालयों में रोस्टर के आधार पर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है। हर प्रतिष्ठान एवं संस्थान अपने यहा कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर आने वाले कर्मचारियों की जांच करे। सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know