पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, 80 लीटर कच्ची शराब बरामद
      गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने आपराधिक मामलों में वांछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ भी अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। अलीगंज थाने की पुलिस ने अमित वर्मा पुत्र राम सेवक वर्मा निवासी माधवपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। मालीपुर पुलिस ने संतोष जायसवाल पुत्र शीतला प्रसाद निवासी धमरुआ के कब्जे से 20 लीटर, कटका पुलिस ने संतोष कुमार पुत्र राम मिलन निवासी वाजिदपुर थाना जलालपुर के कब्जे से 20 लीटर, भीटी पुलिस ने जय प्रकाश पुत्र रामानंद निवासी गोशाई का पुरवा के कब्जे से 10 लीटर, जहांगीरगंज पुलिस ने अमित कुमार पुत्र सीताराम निवासी मकदूपुर के कब्जे से 24 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है।महरुआ थाने की पुलिस ने देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व. सरोज कुमार सिंह निवासी बरई का पुरवा डारीडीहा के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। वहीं मालीपुर पुलिस ने अपहरण और दलित उत्पीड़न के मामले में विपिन पुत्र बच्चाराम पटेल निवासी खजुरी करौंदी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावां जिले में शुक्रवार को कुल 31 लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद किया गया।37 हजार रुपए मास्क चालान वसूला: जिले की पुलिस ने कोविड नियमों का पालन न करने पर 377 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मास्क न पहनने वाले लोगों से 37 हजार सात सौ रुपए का चालान वसूला गया। वहीं वाहन चेकिंग में 25 गाड़ियों का चालान किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने