न्यूज रणजीत जीनगर
बांदीकुई:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र रोवर क्रू के तत्वाधान में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कोर्ट तिराहा स्थित अम्बेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर रोवर स्काउट्स द्वारा माल्यार्पण किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया |
समारोह की अध्यक्षता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह अध्यक्ष पूरणमल बैरवा व नगर पालिका चेयरमैन इंद्रा देवी बैरवा रहे ।
अध्यक्ष साहब ने रोवर्स को जानकारी देते हुए बताया कि आज 26 जनवरी 1950 को प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब की कड़ी मेहनत के उपरान्त भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा लागू किया गया ।
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा द्वारा स्काउटिंग क्षेत्र में सत्र 2021-22 में सराहनीय व श्रेष्ठ कार्य करने वाले रोवर स्काउट्स को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान सीनियर रोवरमेट योगेश कुमार गोठवाल , रोवरमेट भरत लाल रैबारी, विष्णु कुमार सैनी, नितेश कुमार मीना, निपुण रोवर अजय कुमार मीरवाल, अमर सिंह मीणा, सचिन सैनी, धीरज मीणा , सुनील, गगन प्रकाश मीना, भूपेन्द्र गुर्जर, विनोद सैनी, पुष्पेक, जितेन्द्र, रेंजर गाइड प्रियंका नागर , सपना वेद और बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल पोसवाल आदि गणमान्य सदस्य मौजद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know