२६ जनवरी अंबेडकर नगर । एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) अम्बेडकरनगर की ओर से स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं 73वॉ गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा, खेल क्रिकेट टूर्नामेंट, कॉलेज कैंपस एवं कार्यकर्ता के घर ध्वजारोहण, तिरंगे के साथ सेल्फी, आदि कार्यक्रम के मध्य से पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अवध प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के नाते प्रांत कार्यालय मंत्री मार्तंड प्रताप सिंह ने कहा कि एबीवीपी द्वारा आज पूरे देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। यह तिरंगा यात्रा भारत की रक्षा में तैनात जवानों, भारत की रक्षा करते हुए शहीदों के लिए समर्पित है और साथ हैं। विद्यार्थी परिषद ने इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की सुरक्षा के लिए बार्डर पर तैनात सेना के जवानों का वंदन किया।
सएफडी सह संयोजक अतुल सोनी ने कहा कि देशभक्ति किसी को देश के प्रति उसके प्यार और सम्मान की भावना को अभिव्यक्त करता हैं।
ज़िला संयोजक आकाश पांडेय ने कहा कि अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और उसके लिए कुछ भी करने के उत्साह और बलिदान की भावना रखने वाले को देशभक्त के रूप में संबोधित किया जाता है। यह लोगों को देश के प्रति जीने, प्यार करने, लडऩे तथा जरूरत पडऩे पर प्राणों को त्यागने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। सेना को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास अपने सैनिकों के लिए और पूरे भारतीय सेना के लिए अपार सम्मान, प्यार, गर्व और प्रशंसा है। राजस्थान के जलते हुए रेगिस्तानों से लेकर सियाचिन की बर्फीली ऊंचाइयों तक, युद्ध के मैदान से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, एक अपराजय इच्छाशक्ति के साथ सर्वोच्च बलिदान तक, हमारे सैनिकों ने भारत के लिए सम्मान और सबसे ऊपर अपने जीवन के लिए समझौता किया है। उन सभी जवानों को पूरी देश के नागरिकों की तरफ से नमन करता हूं। तिरंगा रैली का शुभारंभ पटेल नगर तिराहे से हुआ औरबस स्टैंड से गुजरे, तहसील तिराहा होते हुए उसके शहजादपुर फव्वारा चौक पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। अकबरपुर शहर के लोगों ने भी तिरंगा यात्रा में खूब जोश दिखाया और सभी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित तिरंगा रैली के लिए बधाई दी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक राहुल रमन, हिमांशु सिंह, अमन श्रीवास्तव, अंकित सिंह, राजन सिंह, नितिन सिंह, मोहम्मद हमजा, शिवम राना, बृजेश राजभर, मृत्युंजय अग्रहरी, स्वयं द्विवेदी, आलोक सोनी, मोहन तिवारी, शुभम पांडे, पीयूष यादव, अमन पांडे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know