59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , नानपारा द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया एवं निःशुल्क बांटी गई दवाईयाँ
बहराईच:आज दिनांक 28.01.20.2022 को 59 वीं वाहिनी मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , नानपारा के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में ' एफ ' समवाय मूर्तिहा के अंतर्गत गाँव सालारपुर में प्राथमिक विध्यालय के परिसर में मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन श्री वैभव कार्यवाहक कमांडेंट , 59 वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया । जिसमें डा . कुलदीप सिंह शेखावात उप कमांडेंट ( चिकित्सा ) के द्वारा पुरुष 86 , महिला 48 व बच्चे 19 कुल 153 एवं डा . विकाश कुमार सिंह सहायक कमांडेंट , ( पशु चिकित्सा ) के द्वारा 72 ग्रामीणों के 380 जानवरों का चिकित्सीय जांच की एवं चिकित्सीय टीम के द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण की गई एवं साथ ही कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया । इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव सलारपुर , मुर्तिया , पटाव एवं कौवाबरी के ग्रामीण लाभान्वित रहे । इस दौरान ग्राम प्रधान श्री प्रसाद गौतम , इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह , सहायक उप - निरीक्षक ( सा . ) कुलदीप सिंह , एवं चिकित्सीय टीम सहित , अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक तथा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know