59वीं क्रांति की याद में निकाली गई जन-जागरण यात्रा
शहीदों को नमन कर किया गया याद
यात्रा का गोण्डा से चलकर बहराइच के नवाबगंज के होलिया मेलाघाट मैदान पर हुआ समापन
बहराइच। 59वीं संग्राम गौरव गाथा व 1859 के युद्ध में अंग्रेजों पर भारतीय सेना की विजय की याद में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जन-जागरण यात्रा बीते 3 जनवरी को गोण्डा के विश्वम्भरपुर से चलकर 4 जनवरी को जिले के विकास खण्ड नवाबगंज के होलिया पहुंची। जहां यात्रा का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व गोण्डा के विश्वम्भरपुर निवासी अखिल भारतीय स्व.सं.से.मंत्री व प्रदेश महासचिव माधवराज सिंह ने किया। यात्रा होलिया के मेलाघाट राप्ती तट पर समाप्त हुई। जहां एक सभा का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संदीप सिंह ने की। मुख्य वक्ता माधवराज सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की याद में प्रति वर्षों की भांति भी इस वर्ष जन-जागरण अभियान के तहत यह यात्रा निकाली गई है। ताकि स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। विशिष्ट अतिथि चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह ने कहा कि जिन बलिदानियों के बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है सबको शत-शत नमन है। हम सभी का दायित्व है कि समय-समय पर ऐसे बलिदानियों को याद करते रहे ताकि उनकी गौरव गाथा से आने वाली पीढि़या परिचित रहे। इस दौरान विष्णु कुमार शुक्ल विजय, आजाद, शंशाक सिंह, रवि यादव, प्रमोद सविता, अमन सिंह, विनोद कुमार सिंह, देवेश कुमार मौर्य सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know