51 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में थामा एक-दूजे का हाथ
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। शहर के मेला गार्डेन स्थल पर आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह एक बार फिर आपसी भाईचारा व समरसता का गवाह बना। इस दौरान सेवाहि धर्म: संस्था के तत्वावधान में 51 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ रहने के लिए एक दूजे का हाथ थामा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को टांडा के मेला गार्डेन परिसर में हुए सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गुरुद्वारा साहिब को सजाया संवारा गया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह व राबिन सिंह ने सहयोगियों के साथ गुरुवाणी का पाठ किया। इसके बाद 51 जोडों का विवाह हुआ। कन्या दान सामाजिक कार्यकर्ता व आयोजक धर्मवीर सिंह बग्गा ने किया। बीते 18 वर्षों से निर्धन व असहाय बेटियों की शादी का बीड़ा उठाये धर्मवीर ने कहा कि वह पूरे जीवन निर्धन व असहाय बेटियों के विवाह का आयोजन करते रहेंगे।समारोह में इस बार भी 5 नागरिकों को शान ए अवध व तीन दर्जन लोगों को समाज की शान सम्मान से सम्मानित किया गया। आयोजन में बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म व राजनीतिक दलों के व्यक्तियों ने शामिल होकर एकता व सद्भावना की मिसाल भी पेश की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know