जनपदवासियों को मिलेगी 42 करोड़ रुपये के लागत की  सड़कों की सौगात

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। सुचारु आवागमन के लिए जनपदवासियों को प्रदेश सरकार ने नववर्ष पर बड़ा तोहफा दिया है। 4 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य लखनऊ से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग साढ़े 42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20 सड़कों का लोकार्पण करेंगे, तो वहीं 57 करोड़ रुपये की लागत से 26 सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 20 सड़कों के लोकार्पण से लगभग 60 हजार आबादी को सुचारु आवागमन में लाभ मिलेगा।आम जनता को सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अलग-अलग योजनाओं के तहत न सिर्फ बड़े पैमाने पर सड़कों की मरम्मत करा रही है, बल्कि नई सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिले में भी न सिर्फ सड़कों का जाल फैलाया गया है, बल्कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी कराई जा रही है। इसका व्यापक लाभ भी जनपदवासियों को मिल रहा है। आम नागरिकों को सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए बीते दिनों ही अलग-अलग योजनाओं के तहत 42 करोड़ 42 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 20 सड़कों के निर्माण व मरम्मत को शासन ने हरी झंडी प्रदान की थी। संबंधित सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो गया।इस बीच मंगलवार को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में समारोह पूर्वक उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य संबंधित सड़कों का लोकार्पण करेंगे। प्रांतीय खंड लोक निर्माण के सहायक अभियंता सिद्धार्थ ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 20 सड़कों के लोकार्पण के साथ ही 57 करोड़ रुपये 10 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 26 सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे। संबंधित सड़कों के लोकार्पण से लगभग 60 हजार की आबादी को सुचारु आवागमन का लाभ मिलेगा। बताया कि लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोहिया भवन सभागार में होगा।
लोकार्पण व शिलान्यास का होगा सजीव प्रसारण
मंगलवार को उप मुख्यमंत्री लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले में निर्मित 20 सड़कों का लोकार्पण, तो 26 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोहिया भवन सभागार में किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने