शराब बनाने का उपकरण व 40 ली अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभियुक्त को मोतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना मोतीपुर / बहराइच
बता दें कि मु0अ0सं0- 44/22 धारा 60/60(2) Ex Act में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोतीपुर पुलिस ने भेजा जेलश्र,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27.01.22 को प्रातः समय 07.30 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरकटिया नाला ग्राम पेटरहा में अभियुक्त सतरगुन पुत्र मिश्रीलाल नि0 राजापुर कतरनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को शराब बनाने के उपकरण व 40 ली अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी मय हमराही कर्मचारीगण देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि सुशील सिंह के फार्म के पास नरकटिया नाला पेटरहा में नाले के आस-पास जमे नरकुट में अभियुक्त सतरगुन पुत्र मिश्रीलाल नि0 राजापुर कतरनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच भट्टी लगाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहा है। सूचना पर विश्वास कर दबिश दी तो अभियुक्त को शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकडा गया, मौके पर भट्टी, शराब बनाने के उपकरण (एक ड्रम पतीला, हार्न मय पोंगा मय नलकी (पाइप), 40 ली अवैध कच्ची शराब व 1000 लीटर लहन बरामद हुआ। बरामद 1000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/22 धारा 60/60(2) Ex Act मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. सतरगुन पुत्र मिश्रीलाल नि0 राजापुर कतरनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच। गिरफ्तारी टीमः- 1.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी
2.हे0का0 राम अशीष वर्मा
3.का0 मनोज चौधरी
4.का0 विशाल सिंह थाना मोतीपुर बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know