पीलीभीत उ०प्र०
संदीप शर्मा,
पीलीभीत25 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किये गये नामांकन फार्म।
पीलीभीत सूचना विभाग 27 जनवरी 2022/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में आज नामांकन प्रकिया कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नामांकन कक्षों में प्रारम्भ हुई। जारी अधिसूचना के अनुसार पीलीभीत 04 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार जनपद पीलीभीत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चतुर्थ चरण हेतु नामांकन आज से 03.02.2022 तक होगा तथा नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 04.02.2022 तथा नाम वापसी की अन्तिम तिथि 07.02.2022 है। जनपद में मतदान दिनांक 23.02.2022 को सम्पन्न होगा। मतगणना दिनांक 10.03.2022 को होगी। आज दिनांंक 27.01.2022 को प्रथम दिन उम्मीदवारों द्वारा अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। आज नामांकन फार्म प्राप्त करने वाले विधानसभा क्षेत्र 127 से 03 नामांकन फार्म उम्मीदवारों प्राप्त किये गये। जिसमें एक भारतीय जनता पार्टी, एक सर्व समाज पार्टी व एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। विधानसभा क्षेत्र 129 पूरनपुर से कुल 06 नामांकन फार्म उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किये गये, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा दो सैटो में नामांकन फार्म लिये गये तथा दो नामांकन फार्म निर्दलीय पार्टी द्वारा प्राप्त किये गये। विधानसभा क्षेत्र 130 बीसलपुर कुल 12 नामांकन फार्म उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न सैटों में प्राप्त किये गये, जिसमें विवेक वर्मा द्वारा दो सैट प्राप्त किये गये, अनीस अहमद द्वारा चार सैट प्राप्त किये गये, दिव्या गंगवार द्वारा दो सैट नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। विधानसभा क्षेत्र 128 बरखेडा से कुल 04 नामांकन फार्म उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किये गये। जिसमें हेमराज वर्मा ने चार सेट में नामांकन फार्म प्राप्त किये गये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know