बनारस सहित पूर्वांचल के दस जिलों में सोमवार से 15 से 18 वर्ष तक के 20.86 लाख किशोरों को टीका लगेगा। सभी जिलों में किशोरों को चिह्नित कर लिया गया है। पूर्वांचल में सबसे ज्यादा आजमगढ़ में 3.23 लाख और सबसे कम भदोही में 1.10 लाख किशोरों को टीका लगेगा। बनारस में 2.57 लाख किशोर सुरक्षाचक्र से लैस होंगे।वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगेगा। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। 15 से 18 साल के युवाओं के टीकाकरण के लिए सेशन साइट और वैक्सीनेशन साइट अलग होंगी। यदि कहीं पर उसी सेशन में या उसी जगह वयस्क लोगों का टीकाकरण चल रहा है तो युवाओं की अलग लाइन लगेगी। वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ भी अलग होगा।
दस जिलों को मिलेगी 2.65 लाख डोज वैक्सीन
15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए लखनऊ मुख्यालय से 2.65 लाख डोज को-वैक्सीन एलॉट हुई है। इसमें बनारस और बलिया का कोटा शामिल नहीं है। अभी बनारस में करीब 40 हजार को-वैक्सीन व 26 हजार से अधिक कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है। इसलिए अभी बनारस को नई डोज नहीं मिली है। दस जिलों में सबसे ज्यादा जौनपुर को को-वैक्सीन की 59 हजार डोज मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know