पैसा दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी कर 2 लाख 35 हजार रूपये ठगने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
पैसा वापस न करने पर आवेदक द्वारा पुलिस में शिकायत करने की बात सुनकर आरोपियों ने आवेदक के घर में घुसकर की थी मारपीट
दिनांक 17.01.22 को फरियादी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 12.12.21 को एक व्यक्ति खेल दिखाने गाँव आया था खेल दिखाने के पश्चात उस व्यक्ति ने फरियादी से कहा कि काफी गरीब दिखते हो अमीर बनना हो तो मैं उपाय बता सकता हूँ फरियादी के कहने पर की मुझे अमीर बनने के लिये क्या करना पडेगा तो उस व्यक्ति न कहा कि हमारे गुरू व 4-5 साथी है जो घऱ मे पूजा करके जितना अधिक पैसा जमा करोगे उसका दोगुना कर देगें यह बात कहने पर फरियादी ने विश्वास मे होकर घर से व रिस्तेदारो से उधारी मे पैसे लेकर दिनांक 15.12.21 को 11 बजे दिन में बताये अनुसार 2,35,000 रूपये नगद 5-6 लोगो को दे दिया व उनसे आग्रह किया की आज ही पूजा करके मेरे पैसो को दोगुना कर दे तो उन सभी ने कहा कि दो तीन दिन मे आकर आप का काम कर देंगे वह सभी व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्र. यू0 पी0 80 बी पी 0935 लिये थे उसी से चले गये व अपने मोबाइल नम्बर दिये थे जिनसे फरियादी द्वारा बार बार सम्पर्क करके बुलाने पर नही आये तो फरियादी द्वारा उनसे बोला गया कि काफी समय हो गया है अब मैं आप लोगो की पुलिस मे रिपोर्ट कर रहा हूँ नही तो आप मेरे पैसे वापस करो इस बात से नाराज होकर दिनांक 16-17.01.22 की दरम्यानी रात्रि करीब 1 बजे मकान के पीछे के दरवाजे से घुस कर फरियादी को चार व्यक्तियों ने लाठी डण्डा से मारपीट कर काफी चोटे पहुँचाई उन्हीं के साथ 02 लोग रोड के पास बका लिये खड़े थे फरियादी के चिल्लाने पर आसपास के लोगो की आवाज सुनकर वो सभी लोग कार में बैठकर भाग गये व जाते समय धमकी दिये की यदि पुलिस मे रिपोर्ट किया तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में सभी आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने, रात में घर में घुसकर गाली गलौच कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने पर अपराध क्र. 14/22 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी सलेहा द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर फरियादी के बताये अनुसार आरोपियों के भागने वाली दिशा में स्थित थानों के थाना प्रभारियो को सूचना दी जाकर पुलिस साइवर सेल पन्ना को पुलिस टीम के साथ सहयोग कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा मलघन थाना रैपुरा के जंगल तरफ बाहरी व्यक्तियो के डेरो को चेक करने एवं दबिश देने पर घटना के सभी 6 आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के बताये अनुसार फरियादी से धोखाधडी कर लिये गये रूपयों में से 200000 रूपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त आलाजर्ब चार लाठी एवं दो बका व घटना मे प्रयुक्त कार क्र. यू पी 80 बी पी 0935 एवं एक मोबाईल जप्त किया जाकर सभी आरोपियो को बिधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.01.22 को माननीय न्यायालय पन्ना मे जे.आर. पर पेश किया गया है सभी आरोपी जेल मे निरूद्ध है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रैपुरा उनि घनश्याम मिश्रा, थाना प्रभारी सलेहा उप निरी. सुयश पाण्डेय , थाना रैपुरा से सउनि रामफल शर्मा, आर. फेरन सिंह एवं थाना सलेहा से सउनि बी.के. शुक्ला, रावेन्द्र सिहं , शिवेन्द्र सिहं , महेन्द्र सिहं ,कार्यप्रआर. रावेन्द्र पाण्डेय , रविनन्दन सिहं , बुद्ध सिहं ,आर. मनोज ,सुजीत ,शिवेन्द्र, सुशील, भूपेन्द्र ,संजय ,अंकित ,मृगेन्द्र ,चा.आर. पुष्पेन्द्र ,म.आर. नीतू ,प्रेमू ,सै. रासजीवन ,रामसखा ,राममूर्ती एवं पुलिस साइवर सेल पन्ना से प्रधान आर. नीरज रैकवार ,राहुल सिंह बघेल, आर आशीष अवस्थी,धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का बिशेष योगदान रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know