श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक परमपूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखार बिंदु से 1 फरवरी को शुरू होगा श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

बस्ती / सुशील मिश्रा

सम्पूर्ण जगत में संत सनातन धर्म सहित विश्व मे हिंदुत्व की अलख जगाने वाले श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ.श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज के कृपा पात्र ओजस्वी कथा वाचक भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखार बिंदु से 1 फरवरी से आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्थान गांव व पोस्ट बढ़नी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश में किया गया है। अयोध्या की पावन भूमि में जन्में प्रकांड विद्वान पंडित भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा उनके भक्तों को श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान कराया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध मिश्रा जी हैं इस कथा के मुख्य यज्ञाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी संस्थापक ज्योतिष सेवा केंद्र के उपस्थित में अयोध्या के प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में संपन्न कराया जाएगा।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा की मुख्य यजमान चंद्रावती मिश्रा जी हैं व्यास जी ने मीडिया से साक्षात्कार के दरम्यान बताया कि इस क्षेत्र में मैं कई बार श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करा चुका हूँ वर्ष 2022 की जनपद बस्ती में मेरा यह पहला कार्यक्रम है मैं सभी भागवत भक्तों से अनुरोध करता हूँ कि वे 1 फरवरी से निरंतर 8 फरवरी तक चलने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा के कार्यक्रम स्थल ग्राम व पोस्ट बढ़नी जिला बस्ती में उपस्थित रहकर कथा का रसपान करें व 9 फरवरी को कथा समापन व महाप्रसाद का लाभ लें और क्षेत्र के समस्त भागवत प्रेमी इस पुनीत कार्य के भागीदार बने और अपने जीवन को कृतार्थ कर पुण्य के सहभागी बनें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने