स्कूली छात्र छात्राओं को 19 माह से नही मिला राशन

 टीकमगढ़ कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन






 पलेरा।। खरगापुर विधानसभा के जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बखतपुरा  में स्कूली छात्र-छात्राओं को मिलने वाला राशन 19 माह से नहीं बांटा गया है जिसको लेकर बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा  बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन एवं मोंटी यादव एवं विक्रम राय और पुष्पेंद्र राजा  के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बखतपुरा के समस्त ग्राम वासियों ने  तहसीलदार  अवंतिका तिवारी को  कलेक्टर  के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि ग्राम पंचायत बखतपुरा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है क्योंकि ग्राम पंचायत बखतपुरा में जो समूह संचालित हैं इन समूहों के द्वारा बच्चों के साथ बड़ा ही भ्रष्टाचार किया गया है कोरोना काल में जो बच्चों को गेहूं वितरण शासन प्रशासन से करवाया जाता है लेकिन जून 2020 के बाद शासकीय प्राथमिक शाला बखतपुरा, शासकीय कन्या शाला बखतपुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बखतपुरा के किसी भी समूह द्वारा नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों का गेहूं का वितरण नहीं किया गया है लगभग 19 माह का गेहूं ग्राम पंचायत बखतपुरा में संचालित सभी समूह के द्वारा खा लिया गया है जब अभिभावक सभी समूह संचालकों के पास पहुंचे तो उन्होंने यह कहा कि हमें शासन प्रशासन से गेहूं प्राप्त नहीं हुआ है ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि सात  दिन  के अंदर हमारे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं जिला टीकमगढ़ कलेक्टर हमारे इन नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों का राशन वितरण नहीं करवाते हैं तो समस्त ग्रामवासी तहसील पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में रोड चक्का जाम एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से अमोले राजपूत, ज्ञादीन  निरंजन ,पुष्पेंद्र राजा ,अभिषेक तिवारी ,बबलू राजपूत सिब्बू राजपूत ,कमलेश राजपूत ,दीपू राजपूत ,अनिल राय ,चिंतामन राय, हरगोविंद्र खंगार ,पान खा ,अनंतराम राय, पूरन राजपूत ,जागेश्वर राजपूत ,हरिशंकर चढ़ार,गणेश अहिरवार ,भागचंद्र निरंजन, पुस्सु निरंजन ,बाबूलाल राजपूत ,रफीक खान,मोहित राय ,सलीम खान,भज्जू राजपूत ,मोहित राय, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में ग्राम पंचायत बखतपुरा वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने